Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के नए मामले, 547 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के नए मामले, 547 की मौत

0
1096

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में दोहरे मौसम का आगाज हो चुका है इतना ही नहीं माना जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना के नए मामले में भारी वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटों में 45 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है.Corona News India

45 हजार के करीब नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 879 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 547 लोगों की मौत हुई.

आज दर्ज होने वाले मौत के नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार को पार कर गई है.

लेकिन राहत की बात यह है कि देश में अबतक कुल 81 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार सीएम पद पर हमारा कोई दावा नहीं

एक्टिव मामलों में जारी है गिरावट का सिलसिला Corona News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो 4 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों को फिलहाल इलाज चल रहा है.

भारत में बीते कुछ दिनों से 40 से 50 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों के जितना ही लोग हर दिन कोरोना को मात देने में कामयाब भी हो रहे हैं.

बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से भी कम हो गई है.

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4747 की गिरावट आई है. Corona News India

गुजरात में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 1120 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जबकि 1028 कोरोना संक्रमित इस दौराना कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,84,964 हो गई है.Corona News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-caste-news/