Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार, दर्ज हुए 41 हजार नए मामले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार, दर्ज हुए 41 हजार नए मामले

0
686

इस साल दिवाली का त्योहार कई पाबंदियों के साथ मनाया गया. देश के ज्यादातर राज्यों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया ताकि कोरोना के कहर पर काबू पाया जा सके.

लेकिन कोरोना के नए मामले में वृद्धि का सिलसिला जारी है. Corona News India

बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है. लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है.

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 41 हजार से ज्यादा नए मामले

देश के कई राज्यों में कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. जिसकी वजह से नए मामलों का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है.

देश में पिछले 24 घंटे में 41,100 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्सा बढ़कर 88 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं इस दौरान देश में 447 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी दर्ज की गई. Corona News India

यह भी पढ़ें: दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1 लाख 29 हजार 635 की मौत दर्ज की गई है. Corona News India

लेकिन इस बीच राहत की बात यह सामने आ रही है कि देश में नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 79 घटकर हो गई है.

वहीं 82 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को अबतक मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona News India

गुजरात में कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गुजरात में कोरोना के 1124 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,240 पर पहुंच गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कारण छह और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण 3,797 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 52,973 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में फिलहाल 12,512 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 71 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. Corona News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narhari-amin-news/