Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
516

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार पहुंच गई है. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई. Corona News India

आज जुलाई के बाद सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए. माना जा रहा है कि यह गिरावट भारत में चार महीने बाद देखी गई है. देश में बीते 24 घंटे में 30,548 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस दौरान 435 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जुलाई के बाद आज दर्ज हुए सबसे कम नए मामले

गौरतलब है कि इससे पहले 15 जुलाई में 29,429 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. तब उम्मीद जताई जाने लगी थी कि भारत में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

लेकिन कुछ दिनों की गिरावट के बाद नए मामलों में फिर से उछाल दर्ज की गई थी. Corona News India

इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि इस दौरान 43 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट, एक हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

मौते के मामले में भारत चौथे पायदान पर खिसका Corona News India

भारत कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी दूसरे पायदान पर है लेकिन कोरोना से रोज होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में अब चौथे स्थान पर खिसक गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबत जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 88 लाख 45 हजार हो गई हैं.

वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है. Corona News India

देश में सोमवार को कोरोना वायरस के प्रतिदिन दर्ज होने वाले नए मामलों में भारी कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार, सोमवार भारत में सिर्फ 30,548 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4 लाख 65 हजार पर सिमट गई है.

वहीं इस वायरस को मात देने में 82 लाख 49 हजार लोग कामयाब हुए हैं. Corona News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-108-ambulance/