Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, 44 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, 44 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
572

देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दर्ज होने वाले नए मामलों गिरावट के बाद आज एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई है. Corona News India

बीते 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है. जबकि कल 37 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 लाख को पार कर गई है.

बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज Corona News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 481 लोगों की मौत हुई है.

जिसके बाद देश में अब तक इस महामारी से 1 लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुकी है. देश मे कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 92 लाख के आंकड़े को पार कर गया है.

इस आंकड़े को पार करने में कुल 300 दिन लगे हैं. आठ नवंबर के बाद से देश में 50 हजार से कम दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. Corona News India

यह भी पढ़ें: पॉपुलर बिल्डर के मालिकों की जमानत याचिका खारिज, 3 करोड़ की संपत्ति हड़पने का है आरोप

86 लाख लोग कोरोना को दे चुके हैं मात

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के के मुताबिक देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 86 लाख को पार कर गई है. Corona News India

पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस बीच अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो लगातार दर्ज की जाने वाली कमी के बाद 5 लाख से नीचे बनी हुई है.

फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,44,746 है. Corona News India

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार Corona News India

गुजरात में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख के पार पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1510 नए मामले सामने आए हैं.

इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,00,409 तक पहुंच गई है. Corona News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maulana-kalbe-sadiq-died/