राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कोहराम पर लगाम लगाने के लिए लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है. दिल्ली में बढ़ रहे हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार का टेंशन बढ़ गया है. रविवार को मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ होने वाली बैठक के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.
आज सुबह 11 बजे होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी के जुड़े नेता हिस्सा लेंगें दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 हजार को पार पहुंच गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 13 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले रविवार को गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को कोरोना के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया. वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई.
इस बैठक में राजनीतिक पार्टियों से कोरोना वायरस की रोकथाम सुझाव लिया जाएगा. कि कैसे दिल्ली को कोरोना के संकट से निजात दिलाई जाए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी बैठक में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री की ओर से जो मीटिंग बुलाई है उसमें दिल्ली की जनता के हित में सुझाव देंगे. आप, बीजेपी और बीएसपी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-14-june/