देश में कोरोना वायरस का कहर पिछले काफी दिनों से बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमितों के आकड़े धीरे-धीरे डरावने लगने लगे हैं, बीते 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 16 हजार को पार कर गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर रविवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के करीब 20000 नए मामले सामने आए हैं. यह आकड़ा देश में दर्ज एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या5 लाख 28 हजार 859 हो गई है, वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 16 हजार 95 लोगों ने जान गवाई हैं.
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कुल आंकड़ा 5 लाख के पार जा चुका है. भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है लेकिन आठ राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है, जिसमें सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है.
गुजरात में बेलगाम हुआ कोरोना
गुजरात में कोरोना वायरस के मामले अब फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं. पिछले काफी समय से गुजरात में हर रोज 500 से 600 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा 600 को पार कर गया. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 615 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं शनिवार को कोरोना महामारी के कारण राज्य में 18 और लोगों ने जान गंवा दी.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, अब तक राज्य मे कोरोना के कुल 30,773 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक इस महामारी ने 1790 लोगों की जान ले ली है. राहत की बात ये है कि अब अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढञ रही है. अब तक गुजरात में दर्ज किए गए कुल मामलों में से 22,417 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.