अहमदाबाद: गुजरात में कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है. इसके तहत राज्य के धार्मिक स्थलों को 11 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि इस कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. जिसके तहत एक बार में अधिकतम 50 भक्तों को दर्शन करने की अनुमति देना शामिल है. Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
राज्य सरकार के फैसले का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
राज्य सरकार के इस फैसले का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है. वहीं अब लोगों के बीच उम्मीद है कि इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी. उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में हर साल आषाढ़ी बिज के दिन जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलती है. इस साल 12 जुलाई को आषाढी बिज आ रही है इसलिए श्रद्धालु उम्मीद कर रहे हैं कि मिल रही छूट के बीच रथयात्रा निकलेगी.
मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 12 जुलाई की रथ यात्रा की तैयारियों के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में रथ यात्रा के रूट पर सर्वे किया है. Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
क्या अहमदाबाद में निकलेगी रथ यात्रा? Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रेस वार्ता के दौरान रथ यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं राज्य के हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि कोरोना के मामलों की संख्या कम होने की वजह से लोग लापरवाही न करें. गुजरात एक ऐसा राज्य रहा है जहां पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. भविष्य में रथ यात्रा के संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा. मेरे लोगों से अनुरोध है कि काम के अलावा घर से बाहर न निकलें. Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना के कारण अहमदाबाद में रथयात्रा नहीं हो सकी थी. गुजरात हाईकोर्ट ने रथयात्रा पर रोक लगा थी. जिसके बाद तीनों रथों को मंदिर परिसर में रखा गया है. उस दिन मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए थे और कोविड दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे. Corona Pandemic Ahmedabad Rath Yatra?
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-lover-couple-suicide/