Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 73, गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 73, गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

0
1060

कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया भर में 126,000 से अधिक लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हैं और 4,624 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या गुरुवार सुबह 73 तक पहुंच गई है. सरकार ने देश में संक्रमण को कम करने के लिए शुक्रवार से 15 अप्रैल तक भारतीय मूल के विदेशियों के वीजा को निलंबित कर दिया है. वहीं सरकार ने भारतीयों से गैर जरूर यात्रा से बचने का आग्रह किया है.

आज मिले 11 नए मरीजों को मिलाकर भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. इसमें 17 विदेशी शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार केरल 17, हरियाणा 14, महाराष्ट्र 11, दिल्ली छह, यूपी 11, राजस्थान तीन, तेलंगाना एक, लद्दाख तीन, तमिलनाडु एक, जम्मू-कश्मीर एक, पंजाब एक और कर्नाटक में चार कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

कोरोना वायरस पर लोकसभा में हर्षवर्धन ने दिया बयान

लोकसभा में कोरोनावायरस पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि संदिग्ध मरीजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 30 एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग की जा रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. खासतौर से विदेश से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है. लापरवाही न हो इसके लिए पूरे इंतजाम हैं. हर राज्य से रिपोर्ट ली जा रही है. देश में अब तक कोरोना के 73 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/will-congress-break-into-gujarat-after-madhya-pradesh-100-crore-offer-to-congress-mlas-before-rajya-sabha-elections/