Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी आज फिर 10 राज्य के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारियों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

पीएम मोदी आज फिर 10 राज्य के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारियों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

0
631

शहरों के बाद कोरोना की दूसरी लहर देश के ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा रखा है. स्वास्थ सुविधा की कमी और लोगों में जागरुकता की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और उन राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार शामिल होंगी. Corona PM Modi Virtual Meeting

कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी करेंगे बैठक Corona PM Modi Virtual Meeting

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई किसी भी बैठक में अभी तक ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं. लेकिन आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगी. बैठक में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ 9 जिलों के ज़िलाधिकारी भी वर्चुअली हिस्सा लेंगे.

इससे पहले 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ कर चुके हैं बैठक Corona PM Modi Virtual Meeting

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया था. गुरुवार को होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा  पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें गांव-गांव में जागरुकता भी बढ़ानी है और उन्हें कोविड के इलाज की सुविधाओं से जोड़ना है. Corona PM Modi Virtual Meeting

जिलाधिकारी फील्ड कमांडर Corona PM Modi Virtual Meeting

कल होने वाली बैठक में जिलाधिकारियों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि वायरस के खिलाफ हथियार हैं लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेंस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी. कालाबाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो या फ्रंटलाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबलाइज करना हो फील्ड कमांडर के रूप में आपके प्रयास जिले को मजबूती देते हैं. Corona PM Modi Virtual Meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-pm-modi-poster/