Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना पॉजिटिव पायलट मॉस्को लेकर जा रहा था प्लेन, बीच रास्ते से बुलाया गया

कोरोना पॉजिटिव पायलट मॉस्को लेकर जा रहा था प्लेन, बीच रास्ते से बुलाया गया

0
1122

कोरोना वायरस के कारण भारत ने अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद कर रखी हैं लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत लगातार विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है. इसी मिशन के तहत एयर इंडिया का एक पायलट मॉस्को विमान लेकर जा रहा था लेकिन इस दौरान पता चला कि वह पायलट कोरोना पॉजिटिव है. लिहाजा उसे बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस बुला लिया गया.

खबरों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-1945 मॉस्को जा रही थी, लेकिन रिपोर्ट आई कि उसके एक पायलट की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. लिहाजा विमान को बीच रास्ते से वापस दिल्ली एयरपोर्ट बुला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक उस विमान में यात्री नहीं थे. वंदे भारत मिशन के तहत वापसी में यात्रियों को लाया जाना था. विमान में कुल चार पायलट थे. इनके अलावा दूसरे क्रू मेंबर भी थे. जानकारी के मुताबिक अब नए क्रू मेंबर जाएंगे.

भारत सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है. एयर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों के लिए अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि 4 जून को दिल्ली-ऑकलैंड, 5 जून को दिल्ली से शिकागो और स्टॉकहोम, 6 जून को दिल्ली से न्यूयॉर्क (New York), दिल्ली से फ्रैंकफर्ट और दिल्ली से सियोल के लिए एयर इंडिया की उड़ानें संचालित होंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/zaira-deleted-the-twitter-account/