Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद सिविल अस्पताल की छत से कोरोना पॉजिटिव महिला ने कूदकर की आत्महत्या

अहमदाबाद सिविल अस्पताल की छत से कोरोना पॉजिटिव महिला ने कूदकर की आत्महत्या

0
1963

एक तरफ गुजरात में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां के सिविल अस्पताल कैंपस में कोरोना अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक 50 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटव मरीज ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने एशिया के सबसे बड़े अस्पताल में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल राखियाल में अजीत मिल के पास, आज़ाद नगर की रहने वाली जेबुन्निसा कुरैशी को 5 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि आत्महत्या के तत्काल कारण का अभी पता नहीं चला है. शाहीबाग पुलिस ने दावा किया कि जेबुनिसा के परिवार ने उन्हें बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी. उनके पति सिराज उल हसन कुरैशी और बेटे मुज्जाहिद अली सिराज हसन कुरैशी हैं.

परिवार ने बताया मानसिक रूप से थी बीमार

महिला का शव सुबह 10 बजे मिला, पुलिस ने आकस्मिक मौत की शिकायत दर्ज की है और महिला की मृत्यु के सही समय के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. अस्पताल में बहुत से लोग घटना के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं थे प्रभारी शाहीबाग पीआई एम बी बाराड ने कहा, परिवार ने पुलिस को बताया है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी. वह कोरोना पॉजिटिव थी और उसे 5 मई को सिविल के 1,200 बेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को सुबह 10 बजे उसका शव मिला. हमने आकस्मिक मौत की शिकायत दर्ज की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/troubled-laborers-on-the-way-in-ahmedabad-slogans-demanding-food/