Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना ने फिर से बनाया रिकॉर्ड, दर्ज हुए 13 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना ने फिर से बनाया रिकॉर्ड, दर्ज हुए 13 हजार से ज्यादा नए मामले

0
1168

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड तोड़ मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 80 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरने वालों की कुल संख्या 12,573 हो गई है.

स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 13,586 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस वायरस की वजह से 336 लोगों की मौत हुई है. ताजा आकड़ा सामने आने के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है. इसमें से 1,63,248 एक्टिव मामले हैं. वहीं 2,04,711 लोग कोरोना का मात देकर ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

गुजरात में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के मुकाबले नए मामले कम आ रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में पिछले कई दिनों से 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस के 510 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार चिंता का विषय बनी हुई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जो 510 नए मामले आए हैं उसमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है. अहमदाबाद में 317 नए मामले सामने आए हैं. जहां अहमदाबाद से आने वाले मामलों की संख्या लगातार जारी है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई. सूरत से 82 नए मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा से 43 पॉजिटिव केस मिले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-will-not-celebrate-his-50th-birthday-in-honor-of-martyrs/