देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहे थे. लेकिन अब इस वायरस की वजह से मरने वाले लोग रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में एक दिन के अंदर पहली बार सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड बना है. बीते 24 घंटे में 2003 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि 10,974 के नए मामले दर्ज किए गए है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 54 हजार से ज्यादा हो गए हैं. वहीं 2,003 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है.
मंत्रालय की ओर से ताजा आकड़ों के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 एक्टिव मामले हैं, 1,86,935 लोग कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. नए आकड़ों के बाद रिकवरी रेट 52.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
गुजरात में बढ़ता कोरोना का आतंक
गुजरात में कोरोना के मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. पिछले कई दिनों से गुजरात में रोजाना कोरोना वायरस के 500 ज्यादा मामले आ रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को गुजरात में कोरोना के 524 नए मामले सामने आए. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 524 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 28 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि 24 घंटों में 418 मरीज ठीक हुए हैं.
गुजरात में कोरोना के कारण अब तक जहां 1534 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कुल संक्रमित मामलों की संख्या 24,628 हो गई है. वहीं राज्य में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में अब तक कुल मरीजों में से 17,090 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,004 है. इनमें से 64 मरीज गंभीर स्थिति में हैं और 5940 मरीज स्थिर स्थिति में हैं.