दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर शेयर बाजार पर लगातार हावी होता जा रहा है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक मजबूत होकर 31,000 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी करीब 100 अंक की छलांग लगाई और 9,000 के स्तर को पार कर लिया.
हालांकि जल्दी ही शेयर बाजार पर कोरोना का असर देखने को मिला और कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट शुरू हो गई. आलम ये रहा कि सेंसेक्स में 1200 और निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दो घंटे में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क कर 30 हजार अंक के नीचे आ गया तो निफ्टी ने भी बढ़त गंवा दी. दोपहर एक बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,112 अंक गिरकर 29,465 पर था.
इससे पहले मंगलवार को भारी उतार—चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली लौट आई और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक यानी करीब 2.58 फीसदी लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ.
पिछले तीन दशक की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को वापसी का रुख दिखाई दिया. कारोबार की शुरुआत में वॉल स्ट्रीट में शेयर सूचकांक बढ़त के साथ खुले. डाउ जोन्स में इस दौरान 1.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इससे पहले, सोमवार को इसमें 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को डाउ जोंस में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-cases-increased-in-india/