Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में घातक हुई कोरोना की रफ्तार, तमिलनाडु में 22 हजार से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली में घातक हुई कोरोना की रफ्तार, तमिलनाडु में 22 हजार से ज्यादा संक्रमित

0
525

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों में बेहद खतरनाक तरीके से तेज हुई है. खासतौर से देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1295 नए मामले सामने आए हैं. ये दिल्ली में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. वहीं तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले 22 हजार के पार चली गई है.

दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19844 हो गई है. रविवार को राजधानी में 416 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जबकि अब तक 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से रविवार को 13 लोगों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 473 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी 10893 सक्रिय मामले हैं.

उधर शनिवार को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. एक दिन में दिल्ली सरकार ने 20 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए, जिससे 122 इलाके सील कर दिए गए हैं. हालांकि, इस बीच तीन कंटेनमेंट जोन को डि-कंटेन भी किया गया.

वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार चली गई है. तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 1149 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 22,333 हो गई है. पिछले एक दिन में 13 लोगों की मौत से इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 173 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-minister-satpal-maharaj-corona-postive/