Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ATS के हाथों लगे 9 में से 3 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

गुजरात ATS के हाथों लगे 9 में से 3 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

0
1185

अहमदबाद: गुजरात में अवैध हथियारों की बिक्री और तस्करी के मामले एटीएस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से तीन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमा में हंगामा मच गया है. आरोपियों के वकील ने गुजरात एटीएस से तीनों आरोपियों को जमालपुर के अलशिफा अस्पताल में शिफ्ट करने की अपील की है. पिछले दिनों गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कई अलग-अलग शहरों से 50 विदेशी हथियारों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया था.

गुजरात एटीएस ने कच्छ, मोरबी, अमरेली, वांकानेर, अहमदाबाद, भावनगर जिलों में तलाशी अभियान चलाते हुए 50 से अधिक विदेशी हथियारों को जब्त किया था. इस मामले में गुजरात एटीएस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. जब्त किए गए हथियारों की जांच के बाद पुलिस के हाथों जानकारी लगी की ज्यादातर हथियार विदेशी थे.

रथयात्रा से पहले गुजरात एटीएस ने असामाजिक तत्वों की योजना पर पानी फेर दिया है. गुजरात एटीएस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 54 विदेशी और देसी हथियार आरोपियों के पास से बरामद किए हैं. हथियारों में ऑटोमेटिक राइफल के साथ छोटे विस्फोटक और वेम्बली मेड हथियार भी शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर इस मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जमा कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-singh-vaghela-resigns-from-ncp-will-start-new-political-innings-soon/