Gujarat Exclusive > गुजरात > भरुच: SRP के दो जवानों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, अहमदाबाद में ड्यूटी पर थे तैनात

भरुच: SRP के दो जवानों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, अहमदाबाद में ड्यूटी पर थे तैनात

0
754

भरुच में SRP के दो जवानों की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने से सनसनी मच गई. जिले की वालिया तहसील के रुपनगर गांव में स्थित एसआरपी कैंप के दो जवान कोरोना संक्रमण का शिकार बने. मिल रही जानकारी के अनुसार एसआरपी में तैनात सिपाही अशोक पटेल व प्रियवदन वसावा अहमदाबाद में ड्यूटी पर गये थे. दोनों जवानों कोरोना पाजिटिव पाये गये.

SRP ग्रुप कंटेनमेंट एरिया घोषित

एसआरपी के दो जवानों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर सोमवार को एसआरपीएफ ग्रुप रुपनगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया. इतना ही नहीं जिला कलक्टर ने सोमवार को आदेश जारी कर भरुच जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी है.

गौरतलब हो कि गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 398 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 8195 तक पहुंच गयी है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 2545 लोग ठीक हो चुके हैं और 493 की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-heat-of-protest-from-surat-reached-bharuch-uproar-over-demand-for-salary-of-migrant-laborers/