Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का बढ़ता आतंक, डायमंड सिटी सूरत में धारा 144 लागू

कोरोना का बढ़ता आतंक, डायमंड सिटी सूरत में धारा 144 लागू

0
707

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर गुजरात के डायमंड सिटी में प्रशासन ने अब धारा 144 लागू कर दी है. इस फैसला के बाद आने वाले त्यौहारों पर जूलूस और अन्य सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा सामूहिक भोज जैसे सरकारी कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर सतर्क नजर आ रही है.

कोरोना के बढ़ते आतंक को लेकर आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्य सचिव अनिल मुकीम, प्रधान सचिव के के कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव कमल दयाणी, सीएम रुपाणी के सचिव अश्विनी कुमार जैसे कई नौकरशाह मौजूद रहे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात में उठाए गए एहतियाती उपायों के कारण, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की सफलता सुनिश्चित की गई है, लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जन सहयोग से इस खतरनाक वायरस से लड़ा जाए. और लोगों में जन जागरूकता फैलाई जाए.

वहीं एहतियात के तौर पर गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ और द्वारका सहित राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों को बंद करने का फैसला किया. माना जा रहा है कि ये फैसला राज्य में कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखकर किया गया. मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 175 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modis-message-to-the-country-said-the-country-is-in-a-state-of-crisis-janta-curfew-will-be-imposed-on-sunday/