Gujarat Exclusive > गुजरात > अंकलेश्वर: कोरोना काल में पैसों का कोई काम नहीं, कहकर युवक ने ओवरब्रिज से उड़ाने लगा पैसा

अंकलेश्वर: कोरोना काल में पैसों का कोई काम नहीं, कहकर युवक ने ओवरब्रिज से उड़ाने लगा पैसा

0
1489

भरूच: भारत में कोरोना के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख के पार दर्ज हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे की पोल खोलकर रख दी है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन की कमी से जान जा रही है. Corona Scared Youth Attempted Suicide

इतना ही नहीं दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही भारी वृद्धि से लोगों के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है.

भरूच के अंकलेश्वर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की.

कोरोना की डर लोग उठा रहे खतरनाक कमद Corona Scared Youth Attempted Suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार अंकलेश्वर में रहने वाला एक युवक कोरोना की वजह से इतना मानसिक तनाव में आ गया कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

हालांकि उसे बचा लिया गया लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Corona Scared Youth Attempted Suicide

अंकलेश्वर में युवक पैसा उड़ाने के बाद की आत्महत्या की कोशिश

जिसमें एक तनावग्रस्त युवक कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि “कोरोना काल में पैसा का कोई काम नहीं” पुल से नीचे नोट फेंक रहा है. उसके बाद युवक रेलिंग कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था.

हालांकि उसे आसपास के लोगों ने आत्महत्या करने से बचा लिया.

आत्महत्या करने वाले युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि कोरोना महामारी के इस दौर में लोग मानसिक तनाव में आकर खतरनाक कदम उठा रहे हैं.

इससे पहले सूरत में भी एक बुजुर्ग कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली थी. Corona Scared Youth Attempted Suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-ipl-match-canceled/