Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा नए केस के साथ 1800 की मौत

अमेरिका में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा नए केस के साथ 1800 की मौत

0
502

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,12,000 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. 2020 में कोरोना के आने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका में यह सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5. 4 करोड़ को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,762 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,42,000 हो गई है.

संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के 1,19,81,273 सक्रिय मामले हैं और 4,13,25,110 लोग इससे उबर चुके हैं. इससे पहले अमेरिका में इस साल 8 जनवरी को एक दिन में 2,94,015 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा मामला था. अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे हैं.

कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटे में 86,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. न्यूयॉर्क में भी दैनिक मामलों की संख्या खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. चार करोड़ की आबादी वाले कैलिफोर्निया में 25 जनवरी, 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. उसी साल नवंबर में कैलिफोर्निया में कोरोना ने दस लाख मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.

जबकि 20 लाख केस दर्ज होने में सिर्फ 44 दिन लगे. चार करोड़ से ज्यादा आबादी वाले कैलिफोर्निया में अब तक कोरोना के 53.80 लाख मामले सामने आ चुके हैं. जबकि टेक्सास में 44 लाख और फ्लोरिडा में 39 लाख मामले सामने आ चुके हैं. कैलिफोर्निया में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा 75,500 है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-6-terrorists-killed/