Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार, एक्टिव मामलों की संख्या 11 हजार के पार

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार, एक्टिव मामलों की संख्या 11 हजार के पार

0
1027

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है.

रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 2270 नए मामले सामने आए थे. जिसमें से ज्यादातर मरीज सूरत जिले में ही पंजीकृत किए गए हैं. Corona terror continues in Gujarat

जबकि इस दौरान 8 और लोग कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इससे पहले शनिवार को राज्य में 2276 नए मामले दर्ज किए गए थे.

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार Corona terror continues in Gujarat

सूरत जिले में गुजरात में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. 611 मामले शहरी इलाकों में और 164 ग्रामीण इलाकों में दर्ज किए गए है. Corona terror continues in Gujarat

जबकि अहमदाबाद जिले में 615 नए मामले दर्ज किए. अहमदाबाद शहर में 607 और वड़ोदरा जिले में 232, राजकोट में 197 नए मामले सामने आए हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या में जारी वृद्धि

रविवार को दर्ज होने वाले नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,866 हो गई है. रविवार को 8 और मौतें हुईं. Corona terror continues in Gujarat

जिसमें सूरत जिले में सबसे ज्यादा 3 मौतें हुई हैं. इसके अलावा अहमदाबाद और राजकोट 2-2 और वडोदरा जिले में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले माह एक्टिव मामलों की संख्या सैकड़ों में थी जो अब हजारों में पहुंच गई है.

सोसायटी में होली खेलने पर लगी रोक Corona terror continues in Gujarat

कोरोना महामारी के बीच होलिका हदन करने की अनुमति दी गई है. लेकिन धुलेटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. निगम ने होली और धुलेटी को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

अधिसूचना के अनुसार सोसायटी-फ्लैट के निवासी एक साथ भीड़ जमाकर धुलेटी नहीं खेल सकते.

अगर किसी सोसायटी के निवासी एक साथ मिलकर होली-धुलेटी खेलते हुए पकड़े गए तो सोसायटी का गटर और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. Corona terror continues in Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-wishes-for-holi/