भारत में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र आज भी पहले पायदान पर बना हुआ है. देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से नवी मुंबई में तालाबंदी लागू करने का फैसला किया है.
इस फैसला के तहत नवी मुंबई शुक्रवार की रात 12 बजे से 10 दिनों के लिए संपूर्ण तालाबंदी लागू की जाएगी. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें और कंपनियां खुलेंगी. राज्य सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि तालाबंदी के फैसले को सख्ती से पालन कराया जाए.
नवी मुंबई में साढ़े छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. यहां बीते दो हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है बुधवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 5,537 नए मामले दर्ज किए गए थे. अब तक इस वायरस की वजह से मुंबई में 8,053 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 26 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 79 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-quarrel-continues-in-america-52-thousand-new-cases-filed-for-the-first-time/