Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना का आतंक, PM मोदी आज भी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बातचीत

देश में कोरोना का आतंक, PM मोदी आज भी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बातचीत

0
1319

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जहां एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह मैदान में आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्रियों संग बातचीत करने वाले हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही साथ कई आला अधिकारी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी 16 जून को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत किया. जिसमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे.

आज होने वाले इस बैठक में देश के ऐसे 15 राज्यों को शामिल किया गया है जो सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में शामिल इन राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए विशेष रणनिती बनाई जाएगी.

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहे थे. लेकिन अब इस वायरस की वजह से मरने वाले लोग रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में एक दिन के अंदर पहली बार सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड बना है. बीते 24 घंटे में 2003 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि 10,974 के नए मामले दर्ज किए गए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-will-meet-today-to-deal-with-corona/