Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक, पहले पायदान पर अमेरिका

पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक, पहले पायदान पर अमेरिका

0
1331

भारत सहित पूरी दुनिया में लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के कहर पर काबू नहीं पाया जा रहा है. दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.34 करोड़ हो गई है. जबकि इस वायरस की वजह से 5.82 लाख लोगों की मौत हुई है. दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका का नाम सबसे ऊपर है.

अमेरिका कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहा. अमेरिका में बुधवार को बीते 24 घंटों में 62 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे. इस वायरस से भारत में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरी दुनिया में अब तक 5.71 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना को मात देने में 75.88 लाख लोग कामयाब हुए हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर मौजूद अमेरिका में कोरोना अपनी चरमसीमा पर है बीते दस दिनों से लगातार हर दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा, एरिजो और टेक्सास के अलाव भी अन्य छोटे-छोटे इलाकों में भी धीरे-धीरे कोरोना अपनी दस्तक देने लगा है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिका से सटी सीमा पर लगाई गई पाबंदी 21 अगस्त तक बढ़ा दी है.

भारत में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बना रहे हैं नया रिकॉर्ड 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 32 हजार 695 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 68 हजार 876 हो गई है. जबकि इस वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में 606 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं. जिसके बाद देश में इस वायरस से मारने वालों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है.

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 9 लाख 68 हजार 876 में से 3,31,146 एक्टिव मामले है. जबकि अब तक 6,12,815 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. भारत में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने वाले साबित हो रहे हैं. बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सिंतबर तक 35 के पार जा सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sourav-gangulys-brother-grandfather-home-quarantine-in-coronas-grip/