Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बढ़ा कोरोना का आतंक, 70 हजार के करीब नए मामले 912 की दर्ज हुई मौत

देश में बढ़ा कोरोना का आतंक, 70 हजार के करीब नए मामले 912 की दर्ज हुई मौत

0
859

देश में कोरोना वायरस का कहर अपनी चरम सीमा पर है. बीते कुछ दिनों से देश में एक दिन में आधा लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज एक दिन में सामने आ रहे हैं.

जिसकी वजह से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 30 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है.

हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाली वृद्धि की वजह से अब पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे हैं.

70 हजार के करीब दर्ज हुए नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में अबतक का सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.

देश में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या पहली बार 70 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 912 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं इस वायरस की वजह से 912 लोगों की मौत के बाद अब इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हजार के करीब पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की लीज अडानी को देने के फैसले के खिलाफ HC पहुंची केरल सरकार

एक्टिव मामलों के ग्राफ में वृद्धि

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 22 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.

जबकि देश में बढ़ते कोरोना कहर की वजह अब संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

अब एक्टिव मामलों का ग्राफ बढ़कर देश में 7 लाख 7 हजार के पार पहुंच गया है.

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज

देश में बढ़ते कोरोना कहर की वजह से जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है.

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

भारत में जहां बीते 24 घंटों में 69 हजार 239 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अमेरिका में 43,829 और ब्राजील में 46,210 नए मामले आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-cases-reached-85k/