Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का बढ़ता आतंक, एक ही दिन में अहमदाबाद में आए 239 मामले

गुजरात में कोरोना का बढ़ता आतंक, एक ही दिन में अहमदाबाद में आए 239 मामले

0
3142

गुजरात में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. अहमदाबाद में एक ही दिन में 239 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 277 मामले सामने आए. इसके साथ कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1376 हो गई है. जबकि कोरोना वायरस से अबतक गुजरात में 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 104 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद में 96, वडोदरा में 3, भावनगर में 2, महिसागर-पंचमहल और साबरकांठा में 1-1 मामले सामने आए हैं. आज गुजरात में 5 लोगों मौत हुई. जबकि 5 लोगों लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 862 मामले

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 862 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत वायरस से हुई है. वडोदरा में 158, सूरत में 153, भावनगर में 30, आणंद में 27, भरुच में 22, गांधीनगर में 17, पाटन में 15, बनासकांठा में 8, नर्मदा में 11, गिर-सोमनाथ- खेड़ा में 2-2, जामनगर-मोरबी में 1-1, साबरकांठा-महिसागर में 2-2, अरवल्ली में 1 मामला सामने आया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-major-terrorist-attack-in-baramulla-3-crpf-jawans-martyred/