Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना टेस्ट के लिए नई गाइडलाइन, रेपिड-RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आया तो होगा स्वाइन फ्लू का टेस्ट

कोरोना टेस्ट के लिए नई गाइडलाइन, रेपिड-RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आया तो होगा स्वाइन फ्लू का टेस्ट

0
590

नई दिल्ली / गांधीनगर: दिवाली त्योहार के बाद ठंडी का मौसम शुरू होते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. Corona test

केंद्र सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना परीक्षण के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

जिसमें रैपिड एंटीजन परीक्षण निगेटिव होने पर ही सिम्प्टोमेटिक मरीजों का अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. Corona test

इसके अलावा, जो मरीज सिम्प्टोमेटिक हो और उसकी रिपोर्ट रेपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर का टेस्ट निगेटिव हो तो उसे स्वाइन फ्लू का परीक्षण करना होगा.Corona test

यह भी पढ़ें: माउंट आबू घूमने गए गुजराती पर्यटकों पर कुल्हाड़ी से हमला

इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दिनकर रावल के निर्देशों के अनुसार, पॉजिटिव मरीज हाईरिस्क कोंटेक्ट में हो ऐसे व्यक्तियों को 5-7 दिनों में रेपिड एंटीजन टेस्ट से गुजरना होगा.

जिसमें से अगर सिम्प्टोमेटिक हो तो उसका तुरंत आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. Corona test

इसके अलावा, सकारात्मक रोगियों को जो उच्च जोखिम वाले संपर्क में हैं उन्हें होम क्वारंटाइन में रखकर दिशानिर्देश के अनुसार निगरानी करनी होगी.

पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा होम क्वारंटाइन तहत मरीजों की दैनिक आधार पर निगरानी की जाएगी. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर उनका स्वास्थ्य जांच रजिस्टर भी बनाए रखना पड़ता है.

अगर मरीज की सेहत बिगड़ती है, तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाना होगा. Corona test

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rajya-sabha-seat/