Gujarat Exclusive > राजनीति > मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, दिखे थे लक्षण

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, दिखे थे लक्षण

0
1256

राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कोरोना का संकट मंढराने लगा है. रविवार को हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था. आज उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. लेकिन रिपोर्ट के लिए शाम तक इंतजार करना पड़ेगा.

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सारी मीटिंग्स कैंसिल कर दी थीं. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल में हल्के लक्षण दिखे हैं. उन्होंने फिलहाल खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट हो चुका है लेकिन रिपोर्ट के लिए आज शाम तक इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच केजरीवाल की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी जिसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और पुराने दोस्त और कवि कुमार विश्वास का नाम शामिल है.

इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज वाले सीएम केजरीवाल के फैसले को एलजी अनिल बैजल ने रोक लगा दी है. केजरीवाल के इस बयान के बाद से राजनीति गरमा गई थी. विपक्ष ने हमला बोला था कि सीएम केजरीवाल अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा फैसला कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unconstitutional-lockout-applied-to-corona-asaduddin-owaisi/