Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना परीक्षण पंडाल में धंधा करना पड़ा भारी, AMC ने की कार्रवाई

अहमदाबाद: कोरोना परीक्षण पंडाल में धंधा करना पड़ा भारी, AMC ने की कार्रवाई

0
710

अहमदबाद: अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोरोना परीक्षण पंडाल में पानीपुरी के धंधा के लिए लगाए गए ठेले को उठा लिया है. Corona test pandal panipuri business closed

दरअसल अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए एएमसी ने अलग-अलग जगहों पर कोरोना टेस्टिंग डोम को स्थापित किया था.

लेकिन लोग कोरोना टेस्टिंग के लिए नहीं आ रहे जिसकी वजह से खाली पड़े पंडाल में एक आदमी ने अपनी पानीपुरी का ठेला लगा दिया था.

AMC ने की कार्रवाई Corona test pandal panipuri business closed

सोशल मीडिया पर कोरोना परीक्षण पंडाल में पानीपुरी का ठेला लगाने के मुद्दे की वजह से नगर निगम की काफी बदनामी हुई थी. Corona test pandal panipuri business closed

मामला सामने आने के बाद नगर निगम की टीम हरकत में आते हुए आज सुबह पानीपुरी का ठेला को जब्त कर लिया. नगर निगम की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है.

अर्जुन मोढवाडिया ने उठाया सवाल Corona test pandal panipuri business closed

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने अहमदाबाद नगर निगम की इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है. Corona test pandal panipuri business closed

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम से लेके अहमदाबाद में प्रेक्षकों के साथ क्रिकेट मैच आयोजन के आपके सारे फैसले सही रहे है.

गलती इस राजू की है, जो अपने परिवार का पेट भरने, बाहर निकला पैसे कमाने! शर्म आनी चाहिए राजू को!” Corona test pandal panipuri business closed

AMC की लापरवाह रैवाया से बढ़ा कोरोना Corona test pandal panipuri business closed

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद नगर निगम ने कई स्थानों पर तत्काल कोरोना परीक्षण के लिए पंडाल लगा दिया था.

लेकिन अब यह पंडाल खाली और सजावटी सामान बनकर रह गए हैं. सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि कोरोना परीक्षण के लिए बनाए गए पंडाल में पानीपुरी वाला कब्जा कर आराम से अपना कारोबार चला रहा है. Corona test pandal panipuri business closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-bjp-leader-corona-rules-violation/