Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अभी तक कोई संकेत नहीं मिला कि तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण ज्यादा फैलेगा: AIIMS निदेशक

अभी तक कोई संकेत नहीं मिला कि तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण ज्यादा फैलेगा: AIIMS निदेशक

0
375

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में यथावत बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं. इन संभावनाओं के बीच एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अभी तक इसका कोई संकेत नहीं मिला है. Corona third wave AIIMS director statement

तीसरी लहर में बच्चों में कोरोना फैलने की संभावना कम Corona third wave AIIMS director statement

एम्स के निदेशक के डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है. इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत, शिक्षा की चुनौतियों के कारण बच्चों को कई नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. Corona third wave AIIMS director statement

देश में कोरोना की स्थिति Corona third wave AIIMS director statement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 22 हजार 315 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 4,454 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 035 हजार 720 हो गई है. देश में इन दिनों सबसे ज्यादा नए मामले तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दर्ज हो रहे हैं. Corona third wave AIIMS director statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/center-vaccine-vaccination-rule-changes/