Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की तीसरी लहर अगले 6 से 8 हफ्तों में दे सकती है दस्तक, इससे बचा नहीं जा सकता: एम्स प्रमुख

कोरोना की तीसरी लहर अगले 6 से 8 हफ्तों में दे सकती है दस्तक, इससे बचा नहीं जा सकता: एम्स प्रमुख

0
1399

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में यथावत बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं. एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक देश में कोरोना की तीसरी लहर अगले 6-8 हफ्तों में दस्तक दे सकती है. corona third wave knock

अगले 6 से 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर दे सकती है दस्तक corona third wave knock

एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचा नहीं जा सकता है. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए गुलेरिया ने कहा कि अनलॉक के बाद जिस तरीके से लोग कोरोना दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में अगले 6 से 8 हफ्तों में तीसरी लहर आ सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद भी लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं. corona third wave knock

आज भी कोरोना दिशा-निर्देशों की जा रही अनदेखी

डॉक्टर गुलेरिया ने आगे कहा कि कोरोना की नई लहर आने में वैसे तो तीन माह का समय लग सकता है. लेकिन इसकी समयसीमा अलग-अलग फैक्टर्स के आधार पर तय किया जाता है. कोरोना दिशा-निर्देशों के अलावा सख्त निगरानी सुनिश्चित करने की जरूरत है. हमने देखा कि कोरोना का नया वेरिएंट बाहर से आया और हमारे यहां आकर विकसित हुआ. corona third wave knock

एम्स निदेशक ने थ्योरी को नकारा

गौरतलब है कि इससे पहले भी गुलेरिया दावा कर चुके हैं कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है. इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत, शिक्षा की चुनौतियों के कारण बच्चों को कई नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. corona third wave knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/guruprasad-mohapatra-pm-modi-tribute/