Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इसी माह कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक, दूसरी लहर के मुकाबले कम होगा घातक

इसी माह कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक, दूसरी लहर के मुकाबले कम होगा घातक

0
669

कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है लेकिन महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इसी माह कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. आईआईटी ने अपने एक रिसर्च में दावा किया है कि अगस्त में ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है और अक्टूबर-नवंबर में अपने पीक पर होगा. Corona third wave This month knock

फिर बढ़ा कोरोना के तीसरी लहर का खतरा

दरअसल हैदराबाद और कानपुर की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)ने मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में किए गए शोध में यह दावा किया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर इसी माह दस्तक दे सकती है. अक्टूबर और नवंबर में तीसरी लहर अपने पीक पर होगा. इन दिनों में अगर हालात ठीक रहे तो एक लाख के आसपास नए मामले एक दिन में दर्ज हो सकते हैं. लेकिन दैनिक मामले डेढ़ लाख तक भी हो सकते हैं. Corona third wave This month knock

इसी माह दे सकती है दस्तक Corona third wave This month knock

हैदराबाद और कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक होगा. गौरतलब है कि इससे पहले WHO ने दावा किया गया था कि हम तीसरी लहर के पहले चरण में हैं. Corona third wave This month knock

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 40 हजार 134 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 422 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 24 हजार 773 हो गई है. Corona third wave This month knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/parliament-monsoon-proceedings-adjourned/