Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में कोरोना विस्फोट, पॉश इलाके में एक ही अपार्टमेंट से मिले 10 संक्रमित

राजकोट में कोरोना विस्फोट, पॉश इलाके में एक ही अपार्टमेंट से मिले 10 संक्रमित

0
552

राजकोट: गुजरात एकबार फिर कोरोना संक्रमण का गढ़ बनने जा रहा है. लगातार नए मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है.

राजकोट में सकारात्मक मामलों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. Corona threat increased in Rajkot

आज शहर के एक पॉश इलाके साधु वासवानी रोड पर मौजूद एक अपार्टमेंट एक साथ 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

राजकोट में बढ़ा कोरोना का खतरा Corona threat increased in Rajkot

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के साधु वासवाणी रोड पर स्थित कॉपर हाइट्स अपार्टमेंट में एक साथ 3 परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शहर के पॉश इलाके में एक साथ डबल डिजिट में कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. Corona threat increased in Rajkot

मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी इलाके का मुआयना कर रहे हैं.

एक ही अपार्टमेंट से मिले 10 संक्रमित Corona threat increased in Rajkot

मामला सामने आने के बाद राजकोट नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम 140 फ्लैट धारकों की कोरोना परीक्षण करवा रही है. 16 मार्च को इस क्षेत्र में पहला मामला दर्ज किया गया था.

राजकोट में अब तक 17,297 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 2 और मरीजों की राजकोट में मौत दर्ज की गई है. Corona threat increased in Rajkot

राजकोट निगम के प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना परीक्षण को बढ़ाने पर जोर दिया है.

इसके लिए परीक्षण बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग का आदेश भी दिया गया है. Corona threat increased in Rajkot

इतना ही नहीं राजकोट पुलिस ने शहर में नाइट कर्फ्यू को भी कड़ा कर दिया है और नागरिकों से अपील की है कि वे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकलें.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unjha-market-yard-closed/