Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 52 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 803 की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 52 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 803 की मौत

0
672

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार एक दिन में 50 हजार ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

इतना ही नहीं बल्कि लगातार इस वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. कल जहां कोरोना की वजह 771 लोगों की मौत हुई थी आज ये आकड़ा बढ़कर 800 के पार पहुंच गया है.

संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 52 हजार 050 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से इस दौरान 803 लोगों की मौत भी हुई है.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि इस वायरस की वजह से अब 39 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से 2500 से ज्यादा मौतें, 1009 नए मामले

5 लाख से ज्यादा भारत में एक्टिव केस 

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कुछ संक्रमितों की संख्या 18 लाख 55 हजार 745 हो गई है. इनमें 5 लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं. जबकि 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

वहीं अबतक 38 हजार 938 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ एक हफ्ते में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

भारत में अमेरिका से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले 

एक वक्त था कि सिर्फ अमेरिका में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन फिलहाल अमेरिका में इन दिनों भारत के मुकाबले कोरोना के नए मामले कम दर्ज किए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 52 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अमेरिका में 48 हजार के आसपास कोरोना के नए संक्रमित पाए गए.

अमेरिका में मरने वाले लोगों के आकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है. भारत में आज जहां 803 लोगों की मौत हुई है वहीं अमेरिका में 568 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-issues-notice-to-seal-ahmedabad-one-mall/