जहां एक तरफ देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार अनलॉक-3 को लेकर गाइडलाइन जारी कर चुकी है.
देश में तालाबंदी के बाद अनलॉक शुरू किया गया तब से कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई है.
बीते कुछ दिनों से देश में बढ़ा कोरोना का कहर. बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 52 हजार से ज्यादा नए मामले और 700 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
जिसके बाद इस वायरस की वजह से 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: बिना मास्क घर से निकला पड़ेगा भारी, गुजरात में बढ़ी जुर्माना की राशि
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ 52 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में पहली बार एक दिन में 52 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पहली बार दर्ज की गई है.
जबकि इस वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 775 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है.
10 लाख से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है. जिनमें से 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव मामले हैं. जबकि 10 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात में कोरोना का कहर
बीते कुछ दिनों से गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों में डर का माहौल दिखाई जे रहा है.
बीते 24 घंटों में गुजरात में 1144 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस वायरस को मात देने में 783 लोग कामयाब हुए हैं.
कोरोना की वजह से गुजरात में कुल 2396 लोगों की मौत हुई है जबकि 43195 लोग अबतक इस वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार पहुंच गई है.
गुजरात में कुल 13 हजार535 एक्टिव केस है. जबकि 89 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.