Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के 38 हजार नए मामले दर्ज, बीते 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा हुए ठीक

कोरोना के 38 हजार नए मामले दर्ज, बीते 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा हुए ठीक

0
464

देश के कुछ राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. लेकिन भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. Corona update india

रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को 38,772 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94 लाख के पार पहुंच गई है.

भारत में लंबे अरसे बाद 40 हजार से कम नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 38,772 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 443 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94 लाख 31 हजार हो गई है. Corona update india

वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1 लाख 37 हजार 139 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

बीते 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा हुए ठीक Corona update india

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आई है.

बीते 24 घंटों में 45,333 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4 लाख 46 हजार हो गई है.

देश में अब तक कुल 88 लाख 47 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Corona update india

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है. अहमदाबाद सहित चार शहरों में रात के कर्फ्यू लागू होने के बावजूद राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है.

अगर अहमदाबाद कॉर्पोरेशन की बात करें तो नए पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज एक ही दिन में 319 नए मामले और 11 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज कोरोना वायरस के 1564 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,08,278 हो गई है.

जबकि राज्य में 16 और मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 3969 हो गई. Corona update india

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-besiege-delhi/