Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 31 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 412 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 31 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 412 की मौत

0
650

भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश में बीते दिनों 26 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे.

लेकिन देश में बीते दो दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे हैं. कल भारत में पिछले 24 घंटों में 32,080 कोरोना के नए मामले दर्ज किए.

वहीं आज 31,521 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 412 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कल कोरोना की वजह से 402 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

31 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 31,522 नए मामले दर्ज किए. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  97,67,372 हो गई है.

वहीं इस दौरान 412 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद भारत में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,41,772 हो गई है.

लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि इस दौरान 37,725 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.

कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत आज भी दूसरे स्थान पर

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी भारत दूसरे पायदान पर है. लेकिन भारत में नए मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट से उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

अमेरिका, ब्राजील और टर्की में भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा दैनिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं. देश में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 72 हजार हो गए.

अब तक कुल 92 लाख 53 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1318 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,22,811 हो गई. वहीं आज राज्य में 13 और मरीजों की मौत हुई.

जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4123 हो गई. लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 1550 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-2/