Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब भारत, बीते 24 घंटों में 18 हजार नए मामले दर्ज

कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब भारत, बीते 24 घंटों में 18 हजार नए मामले दर्ज

0
739

देश में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटे में 18 से कुछ ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. Corona Update News

वहीं इस दौरान 217 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई.

लेकिन इस बीत एक और अच्छी खबर सामने आ रही है कि एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश मान ली गई है. कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है.

बीते 24 घंटों में 18 हजार नए मामले दर्ज Corona Update News

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 18,177 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में देशभर में 217 और लोगों की मौत हुई है जो पिछले लगभग सात महीने बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है. Corona Update News

आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,435 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या सिर्फ 2.39 फीसदी Corona Update News

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद भारत में कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे है.

कुछ महीनों पहले अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे थे. देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,47,220 लोगों का इलाज चल रहा है.

यानी सिर्फ 2.39 फीसदी ही एक्टिव मामले बचे हुए हैं. अब तक कुल 99 लाख 27 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. Corona Update News

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 741 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों की जान चली गई.

गुजरात में कोरोना के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,513 तक पहुंच गई है. वहीं इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4314 तक पहुंच गई है. Corona Update News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covaxin-news/