Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में 16 हजार नए मामले दर्ज

कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में 16 हजार नए मामले दर्ज

0
682

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जा रही है. लेकिन ब्रिटेन में मिलने वाला कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में दस्तक दे चुका है इसलिए देश में कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है.

भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद देश में संक्रमतों की संख्या बढ़कर 1,03,56,844 हो गई. Corona Update News

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आई कि सिर्फ 201 लोगों की मौत दर्ज की गई.

6 महीने बाद भारत में दर्ज हुए कोरोना के सबसे कम नए मामले  Corona Update News

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक करीब 6 महीने के बाद पहली बार 16,375 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इसी दौरान करीब 200 लोगों की मौतें हुई हैं.

जिसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,49,850 हो गई है. देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है.

पिछले 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी Corona Update News

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद भारत में कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे है.

कुछ महीनों पहले अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे थे. देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 231036 लोगों का इलाज चल रहा है.

अब तक इस वायरस से 99,75,958 लोग ठीक हो चुके हैं. Corona Update News

गुजरात में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में कभी गुजरात की गिनती हो रही थी लेकिन राज्य सरकार ने हालात पर बहुत हद तक काबू पा लिया है.

सोमवार को गुजरात में 700 से कम नए मामले सामने आए लेकिन इसके बावजूद राज्य में संक्रमितों कुल संख्या दो लाख 47 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 698 नए मामले सामने आए. Corona Update News

वहीं 24 घंटे में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4321 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/central-vista-project/