Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, 264 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, 264 की मौत

0
704

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. लेकिन कल के मुकाबले आज नए मामले में वृद्धि दर्ज की गई थी. कल जहां देश में 16 हजार नए मामले दर्ज हुए थे.

वहीं आज संक्रमितों की संख्या में 2 हजार की वृद्धि दर्ज हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 18 हजार 88 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं इस दौरान 264 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. Corona Update News

देश में बीते 5 दिनों से 20 हजार से कम नए मामले हो रहे दर्ज Corona Update News

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,74,932 हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,50,114 हो गई हैं.

लेकिन राहत की खबर यह सामने आ रही है कि देश में बीते 5 दिनों से कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं.

अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद भारत में कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे है.

नए मामलों की तुलना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

कुछ महीने पहले अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज हो रहे थे. देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2 लाख 27 हजार के करीब रह गई है.

देश में दैनिक दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. Corona Update News

पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख 97 हजार 272 हो गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार कमी दर्ज की जा रही है. Corona Update News

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई.

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है और राज्य में 9000 से कम एक्टिव मामले हैं. बीते 24 घंटे 48,039 कोरोना टेस्ट किए गए.

राज्य में अब तक 99,06,698 परीक्षण किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rss-news/