Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, 16 हजार नए मामले 161 लोगों की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, 16 हजार नए मामले 161 लोगों की मौत

0
636

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी.

सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इस बीच एक और अच्छी खबर आ रही है कि बीते 24 घंटे में कारोना वायरस के 16 हजार नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई है. Corona Update News

कल के मुकाबले आज दर्ज हुई भारी गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आज कल के मुकाबले नए मामले और मृतकों की संख्या भारी गिरावट दर्ज की गई है.

कल के मुकाबले जहां एक तरफ आज 2 हजार कम नए मामले दर्ज किए गए थे वहीं कल 200 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन आज सिर्फ 161 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार 595 हो गई है.

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में एक बार फिर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. Corona Update News

पिछले 24 घंटे में 16,959 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,92,909 हो गई है.

जबकि 1 लाख 51 हजार 160 मरीजों की मौत हो चुकी है. अगर एक्टिव मामलों की संख्या की बात की जाए तो फिलहाल 2 लाख 22 हजार 526 हो गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में बीते 24 घंटों में 671 नए मामले दर्ज किए गए. Corona Update News

जबकि राज्य में इस दौरान 4 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4344 हो गई.

लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 806 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bird-flu-in-delhi/