Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 17 हजार के करीब नए मामले

कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 17 हजार के करीब नए मामले

0
615

कोरोना के दैनिक मामलों में आज एक बार फिर से उछाल दर्ज की गई है. बीते दिनों सिर्फ 12 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे. Corona Update News

जून के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि कोरोना के दैनिक मामलों में इतनी भारी गिरावट दर्ज हुई. लेकिन उसके बाद से दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कल जहां 15 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. वहीं आज दैनिक मामले 17 हजार के करीब दर्ज किए गए.

बीते 24 घंटों में 198 लोगों की मौत Corona Update News

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 16,946 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 10512093 हो गई.

वहीं इस दौरान 198 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है.

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आई कि पिछले 24 घंटे में 17,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,46,763 पहुंच गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी Corona Update News

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही भारी गिरावट के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,13,603 हो गई है.

यानी इन दिनों सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है. Corona Update News

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 7,43,191 कोरोना जांच की गई है.

गुजरात में कोरोना पर लगाम

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है. राज्य में पिछले चार महीने के बाद एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 4 महीने में यह पहला मौका है जब 600 से नीचे कोरोना के दैनिक मामले मिले हैं. Corona Update News

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण 4 और मौतों के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 4354 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sheetal-ice-cream-news/