Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में 15 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 189 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में 15 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 189 लोगों की मौत

0
674

भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. Corona Update News

ऐसे में अब देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने में 24 घंटे से भी कम वक्त बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 9 बजे टीकाकरण का उद्घाटन करेंगे.

पहले दिन देश के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका दिया जाएगा. इस बीच जानकारी सामने आई है कि देश में बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं.

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में के 15 हजार 677 नए मामले दर्ज हुए. Corona Update News

जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.05 करोड़ हो गई है. वहीं इस दौरान 189 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 1.51 लाख हो गई.

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News

इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि गुरुवार को 15 हजार 848 मरीज ठीक हुए. जिसके बाद देश में अब तक 1.01 करोड़ मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है.

यानी देश में इन दिनों सिर्फ 2,13,027 लोगों का इलाज चल रहा है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona Update News

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 570 नए मामले सामने आए हैं. Corona Update News

जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण 4357 लोगों की मौत हो गई है. नए मामले में गिरावट के बाद सक्रिय मामले कम हो रहे हैं.

वर्तमान में राज्य में 7056 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,42,901 लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. आज राज्य में कुल 737 मरीज ठीक हुए.

वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 54 मरीज हैं जबकि 7002 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 95.51 प्रतिशत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jewellery-theft-news/