- भारत में कोरोना का बढ़ता जा रहा है आतंक
- बीते 24 घंटों में 94 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
- एक बार फिर से 11 सौ से ज्यादा लोगों की दर्ज की गई मौत
- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार
चीन के वुहान से निकलने वाला कोरोना भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा कर रहा है. लेकिन बीते कुछ दिनों से जहां एक तरफ दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की गई है.
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना अपने चरम सीमा पर है सितंबर महीने से कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.
किसी दिन नए मामलों की संख्या में तो किसी दिन मृतकों की संख्या में जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 47 लाख के पार पहुंच गई है.
94 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 94,372 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1114 लोगों की मौत दर्ज की गई.
इस महीने के शुरू से ही कोरोना की वजह से हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की जा रही है. ताजा आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख 54 हजार हो गई है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार
जहां एक तरफ कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज 1114 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78,586 हो चुकी है.
इनमें से 9 लाख 73 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले बताये जा रहे हैं. जबकि 37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अहमदाबाद और हावड़ा के बीच हफ्ते में 3 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर
गुजरात में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार अपनी यथावत स्थिति के अनुसार बढ़ता जा रहा है.
राज्य में कोरोना के 1365 नए मरीजों के मिलने के बाद अब गुजरात में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े शनिवार को 1,12,339 तक पहुंच गए. लगातार 11वें दिन गुजरात में 1300 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 74,781 कोरोना टेस्ट किए हैं. राज्य में अब तक 32 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
हालांकि नए मरीजों के सामने आने के अलावा पुराने मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 1,335 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 82.61% तक पहुंच गई है.
वहीं गुजरात में अब 16,333 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 90 वेंटिलेटर पर हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/retired-navy-officer-news/