भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जा रही है. बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. Corona Update News
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 11,610 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. Corona Update News
वहीं इस दौरान 100 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई.
वहीं 100 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 913 हो गई है.
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News
लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि देश में 24 घंटों में 12 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
जिसके बाद देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 44 हजार के पार पहुंच गई है. Corona Update News
देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार रह गई है. यानी इन दिनों सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है.
गुजरात में कोरोना की स्थिति
गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति काफी हद तक स्थिर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 263 नए मामले सामने आए. Corona Update News
वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से आज एक मौत हुई है. यह मौत अहमदाबाद निगम में हुई है. गुजरात में कोरोना से अब तक 4402 लोगों की मौत हो चुकी है.
वर्तमान में राज्य में 1699 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1669 लोगों की हालत स्थिर है. Corona Update News
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/first-woman-hanged-in-independent-india/