Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक माह बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक माह बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
674

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जा था. नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. Corona Update News

लेकिन आज दर्ज होने वाले नए मामलों में लोगों को एक बार फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है. देश में एक माह के बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं.

34 दिनों बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 89 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है. Corona Update News

89 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 57 हजार 435 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है.

लेकिन राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Corona Update News

जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona Update News

गुजरात में कोरोना के नए मामलों में उछाल के साथ अब प्रदेश में सक्रिय मामले बढते जा रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 475 नए मामले सामने आए.

वहीं कोरोना संक्रमण के कारण आज अहमदाबाद निगम में एक मौत की सूचना मिली है. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4412 लोगों की मौत हो चुकी है. Corona Update News

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 264195 लोगों ने कोरोना को हराया है. पिछले 24 घंटे में 358 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.40 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

वर्तमान में राज्य में 2638 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 39 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2599 लोगों की हालत स्थिर है. Corona Update News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/east-ahmedabad-closed/