- भारत में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
- पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में हो रहे दर्ज
- रिकवरी रेट में भी भारत अव्वल नंबर पर
- एक बार फिर से अहमदाबाद की स्थिति हुई खराब
देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना कहर के बीच जो राहत की खबर सामने आ रही है वह यह है कि भारत में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
भारत में जहां एक तरफ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट में भी भारत अव्वल नंबर पर है.
देश में कोरोना को मात देने में अबतक 50 लाख से ज्यादा लोग कामयाब हुए हैं.
50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 82,170 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं इस दौरान 1039 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई. इस वायरस की वजह से भारत में 95,542 लोगों की अबतक मौत हुई है.
जबकि 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पिछले 20 दिनों में 488 यात्री मिले कोरोना संक्रमित
देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार
देश में बढ़ते रिकवरी रेट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10 लाख से ज्यादा लोग सिर्फ 11 दिनों के बीच कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.
पूरी दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में फैल रहा है. आज आने वाले आकड़े के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच चुकी है.
लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार एक्टिव मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 62 हजार हो गई.
अहमदाबाद में एक बार फिर से बढ़ा कोरोना का कहर
गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे परिस्थितियां खराब हो रही हैं.
खासतौर से सूरत और अहमदाबाद जिलों में कोरोना ने सबसे बुरा असर डाला है. इस बीच अहमदाबाद में नए मामलों की संख्या में उछाल देखा गया है.
राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 1411 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,33,219 पहुंच गई है.
वहीं गुजरात में संक्रमण के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी लगातार परेशानी खड़ी कर रहा है. राज्य में 10 और लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.
इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से होने वाली कुल मृत्यु का आंकड़ा 3419 पहुंच गया है.
अहमदाबाद में बीते कुछ दिनों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं जिसकी वजह से शहर की स्थिति एक बार फिर से खराब होती नजर आ रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/agriculture-bill-news-2/