Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक दिन की गिरावट के बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 43 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

एक दिन की गिरावट के बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 43 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
1034

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी.

जिसे देखकर ऐसा लगता था कि देश में कोरोना का कहर अब थम सा गया है. लेकिन आज एक बार फिर से नए मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 508 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना ने पकड़ी पुरानी रफ्तार

बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. जिसके बाद लग रहा है कि देश में कोरोना का कोहराम थमने लगा है.

शनिवार- रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ कमी दर्ज की गई. देश में बीते 24 घंटों में 36 हजार नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा तीन महीने में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

लेकिन आज नए मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं.

वहीं इस वायरस की वजह से 1 लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं. जबकि 72 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अभी भी 6 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

सर्दी के मौसम में बढ़ सकता है कोरोना का कहर

देश में वैसे तो कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन इस बीच विशेषज्ञों ने चेताया है कि त्योहारों में भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

इसीलिए बीते दिनों पीएम मोदी देश के नाम संबोधन में लोगों से अपील किया कि तालाबंदी खत्म हो गई है लेकिन कोरोना नहीं इसलिए अगर सावधानी नहीं बरती गई तो फिर इसका भयंकर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

वहीं एक और रिपोर्ट सामने आई है कि ठंडी के मौसम में कोरोना का कहर बढ़ सकता है और खासतौर से दमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को अपना शिकार बना सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-19-vaccine-news-7/