Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1133 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1133 की मौत

0
1388
  • देश में रुकने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कोहराम
  • दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले
  • 1100 से ज्यादा लोगों की मौत
  • दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज

भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना अपने तमाम रिकॉर्ड को तोड़ चुका है.

वहीं करीब एक हफ्ते से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हर दिन दर्ज की जा रही है.

लेकिन आज कोरोना के नए मामलों में पर कल के मुकाबले कमी दर्ज की गई लेकिन एक दिन आज 1100 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

दर्ज हुए 75 हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 809 नए मरीज सामने आए हैं. जो बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले आकड़ों के मुकाबले काफी कम है.

पिछले कुछ दिनों से 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन इस दौरान आज सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में1133 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार 775 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: एसवीपी अस्पताल में रक्त दान करने वाले को दिया गया Expire हो चुका बिस्कुट!

संक्रमितों की संख्या 43 लाख के करीब

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 80 हजार के पार पहुंच गई है.

लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है संक्रमितों के ठीक होने के आकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं एक्टिव मामलों के तुलना में ठीक होने वालों की संख्या तीन गुना से ज्यादा बताई जा रही है.

देश में अब तक 33 लाख 23 हजार 951 लोग कोरोना को मात दे चुके है. वहीं 8 लाख 83 हजार 697 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारत में कोरोना के बढ़ते आतंक के इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 25 हजार 325 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान 286 लोगों की मौत दर्ज की गई लेकिन अमेरिका के मुकाबले भारत में तीन गुना से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है.

जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगर भारत में इसी रफ्तार से कोरोना आगे बढ़ेगा तो ब्राजील के बाद अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-update-3/