Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 24 हजार कोरोना के नए मामले, 333 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 24 हजार कोरोना के नए मामले, 333 की मौत

0
940

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी और बढ़ोतरी का सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी है. देश में बीते 24 घंटे में 23,950 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कल के मुकाबले काफी ज्यादा है.

कल करीब 6 महीने बाद कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे दर्ज की गई थी. Corona Update News India

लेकिन आज कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,00,99,066 हो गई है.

भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी  Corona Update News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 23,950 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना की वजह से 333 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

अगर कल देश में दर्ज की जाने वाली मौत की बात की जाए तो कल बीते 24 घंटों में 301 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई थी.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई. Corona Update News India

बीते 24 घंटों में 27 हजार लोग हुए स्वस्थ  Corona Update News India

इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटों में 27 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही अब तक 96,63,382 मरीजों का इलाज किया जा चुका है.

बीते कुछ दिनों से दर्ज नए मामलों में कमी की वजह से देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख से कम बनी हुई है. वहीं अब तक देश में कोरोना के 16,42,68,721 सैंपल जांच किए जा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में 10,98,164 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. Corona Update News India

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना के नए मामले में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर एक हजार से कम नए मामले सामने आए. Corona Update News India

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 988 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,37,247 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण सात और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4248 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iffco-plant-gas-leakage/